Faridabad News : तीरंदाजी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का आज गांव साहुपुरा में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गांव साहुपुरा में मेडल जीतकर आए विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। उनका कहना है कि खेल से हमारे खिलाड़ियों का मस्तिष्क का विकास होता है व शारीरिक विकास होता है।
इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया, उनमें सागर शर्मा, कुणाल शर्मा, भारत हैं। तीरंदाजी प्रतियोगिता 2017 आयोजित हुई। जिसमे गोल्ड मैडल सागर को 8 लाख रुपए की धन राशि दी गई , कुणाल 3 लाख , भारत 3 लाख,आदि। इस अवसर पर पं एल आर शर्मा मैनेजर जिला अध्यक्ष पं कृष्ण कान्त, पं बंटी भारद्वाज, पं गोपाल, पं प्रह्लाद, पं मांगे, पं ठाकुर दत्त, पं सुनीता देवी, कोच दीपक आदि उपस्थित रहे।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें