मानव रचना डेंटल कॉलेज और डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से ज़रूरतमंदों को निशुल्क कृत्रिम दांत बांटे

0
106
Spread the love
Spread the love

12 जून, 2024, फरीदाबाद: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में मानव रचना डेंटल कॉलेज (एमआरडीसी) के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग और डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से “8वां निशुल्क कृत्रिम दंत वितरण व चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला के मानवीय मिशन को आगे बढ़ाते हुए आयोजित किए गए इस शिविर में 50 ज़रूरतमंदों को निशुल्क कृत्रिम दंत और उनके रख रखाव की किट प्रदान की गई।

इंडियन प्रोस्थोडोंटिक्स सोसायटी (आईपीएस), हरियाणा राज्य शाखा के सहयोग से आयोजित हुए इस शिविर में दंत चिकित्सकों ने लाभार्थियों को दांतों की सही देखभाल को लेकर परामर्श भी दिया। इस कार्यक्रम में एमआरईआई की मुख्य संरक्षक श्रीमती सत्या भल्ला,  एमआरईआई के महानिदेशक व डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन डॉ. एनसी वाधवा, एमआरडीसी के प्रिंसिपल डॉ. पुनीत बत्रा, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्रीमती सत्या भल्ला ने डॉ. ओ.पी. भल्ला की दूरदर्शिता और डॉ. ओ.पी. भल्ला फाउंडेशन की सामाजिक सेवा की प्रतिबद्धता को साझा किया। उन्होंने कहा कि डॉ. ओ.पी. भल्ला ने हमेशा निस्वार्थ सेवा और सामाजिक उत्थान में विश्वास किया, उन्हीं के विचारों की प्रेरणा से ये कार्यक्रम पिछले आठ सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

मौके पर डॉ. एनसी वाधवा ने कहा, “डॉ. ओपी भल्ला जी की ओर से दिखाया गया मार्ग हमें समाज के ज़रूरतमंद वर्गों की बेहतरी की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह शिविर इसी लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।”

डॉ. पुनीत बत्रा ने कहा, “समाज के ज़रूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा प्रदान करना हम अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। हमें बेहद खुशी और गर्व है कि हम इस नेक पहल का हिस्सा बनकर ज़रूरतमंदों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में अपना योगदान दे पाते हैं।”

इस शिविर के जरिए मानव रचना ने सामाजिक कल्याण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और डॉ. ओपी भल्ला के निस्वार्थ सेवा के दृष्टिकोण को दर्शाया। ऐसी पहलों के माध्यम से, संस्थान का उद्देश्य समाज के वंचित तबकों के जीवन पर एक सकारात्मक प्रभाव डालना और सभी के लिए समान और सुलभ दंत चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है।

एमआरडीसी के बारे मेंव

वर्ष 2006 में स्थापित मानव रचना डेंटल कॉलेज (एमआरडीसी) मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। यह भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त और एनएबीएच एक्रेडिटेड है। कॉलेज बीडीएस और एमडीएस डिग्री प्रदान करता है और एनएएसी ए++ ग्रेड मान्यता प्राप्त मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज से संबद्ध है। कॉलेज अस्पताल में डेंटल ओपीडी के ज़रिए निर्धारित मानकों का पालन करते हुए बेहतरीन दंत चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here