बचकर रहें, चुनावों में नौकरियां बेचने का वादा कर रही है कांग्रेस : राजेश नागर
फरीदाबाद। कांग्रेस को वोट देने से पहले सोच लेना कि यह आपके बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल देंगे क्योंकि कांग्रेस चुनाव बाद नौकरियां बेचने का वादा कर रही है। जबकि भाजपा ने बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां देकर आपके योग्य बच्चों का जीवन सुरक्षित बनाया है।
यह बात तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने गांव अल्लीपुर घरोड़ा में कही। वह यहां खुद के सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। नागर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें वह रोल नंबर से नौकरियां देने की बात कर रहे हैं। ऐसा करके वह न केवल शासन व्यवस्था को तोड़ने की बात कर रहे हैं बल्कि अपने भ्रष्टाचार का तरीका भी बता रहे हैं। कांग्रेस के नेता आपके योग्य बच्चों के हाथ से नौकरियां छीन लेना चाहते हैं जबकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में डेढ़ लाख नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची के दी हैं और हमारी सरकार अगले कार्यकाल में भी दो लाख नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची देने जा रही है। नागर ने कहा कि भाजपा राज में आपके योग्य बच्चों को उनके जीवन सुरक्षित करने का अवसर प्रदान किया गया है। यह योग्य बच्चे प्रदेश को दुनिया का नेतृत्व करने लायक बना रहे हैं जबकि कांग्रेस ने हमेशा अयोग्य लोगों को नौकरियां बेचकर प्रदेश को गड्ढे में धकेलना का काम किया है। नागर ने कहा कि नौकरियां बेचने की कहानियां विपक्षी कहानियां समय-समय पर सामने आती रही हैं। नागर ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया। हमारी सरकार 70 वर्ष तक के बुजुर्ग को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग के लिए भी पांच लाख रुपए के अतिरिक्त इलाज की व्यवस्था चिरायु आयुष्मान योजना में करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की, वहीं आईएमटी की तर्ज पर 10 अन्य औद्योगिक शहरों का निर्माण करने पर भी काम शुरू कर दिया है। नागर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बिना जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा के भेदभाव के लोगों को समान अवसर दिए और हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिया। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। 10 वर्षों में हमारे शासन में ऐसा हुआ कि प्रशासनिक आला अधिकारी भी जेल गए जबकि पिछली सरकार इन अधिकारियों की उंगलियों पर खेलती रही है। नागर ने कहा कि आप भाजपा के कमल निशान को वोट देकर 5 अक्टूबर को हरियाणा का भविष्य लिखने का काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर विश्वास करते हुए अपने बेटे को पहले से भी ज्यादा मतों से विधानसभा भेजेंगे।
नागर ने आज टाउन पार्क सेक्टर 12, ब्रह्मकुमारी अशोका एनक्लेव, गुलमोहर पार्क अशोका एनक्लेव, सूर्य नगर सेक्टर 91, सेहतपुर, सिडौला, गांव महमूदपुर, गांव ढहकोला, गांव भैंसरावली, गांव मोजाबाद, गांव चांदपुर, सेक्टर 85, एलिट फ्लोर, सेक्टर 28, तिलपत गांव, इस्माइलपुर, शिव कॉलोनी, आईपी कॉलोनी आदि जगहों पर जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर जिला पार्षद संदीप भाटी, अमीपुर सरपंच सुभाष भाटी, हरेंद्र पाल सिंह राणा, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल भूरा, कबूलपुर सरपंच रतन एडवोकेट, रायपुर सरपंच धर्म सिंह, धर्मवीर सरपंच, महाशय मांगेराम, डॉक्टर आर एस नागर, लहडौला सरपंच अजब नागर, जसाना सरपंच मनोहर, रवि सरपंच, महमूदपुर सरपंच रमेश पिलवान, जय राज भड़ाना, घुड़ासन बेला सरपंच सुरेश त्यागी, महाराम सरपंच, बीडीसी ओम प्रकाश, सुनील नागर, सुभाष भाटी सरपंच, अशोक बीडीसी, कृष्ण पहलवान, प्रकाश सरपंच, धर्मपाल सरपंच, बीडीसी जसराम अधाना, वीरपाल जैलदार, कृष्ण भाई भुआपुर, सरपंच मनोज नागर, सुभाष भाटी हमीरपुर, धरमवीर नागर, संत राज चंदीला, सुनील नागर, सरपंच मानसिंह, सरपंच किशन, बीडीसी ओम प्रकाश, सोनू सरपंच, रोहतास नागर, प्रकाश नागर पूर्व बीडीसी, बीडीसी जय भगवान, सुरेंद्र पिलवान, संतराम शर्मा, जगबीर कसाना, वीर सिंह नागर, राजेंद्र नंबरदार, राजेश भाटी, कंचन नागर, पंडित सुरेश शर्मा, पंडित दयाचंद, पंडित श्रीचंद, कृष्ण नागर, रेशम सिंह सरदार, वीरेंद्र अधाना, पूर्व बीडीसी संजय नागर, पूर्व बीडीसी सतपाल, सतीश नागर, धर्मवीर सरपंच, चेतन पाल, सरपंच सुभाष भगत, सुनील नागर ब्लॉक मेम्बर, ओमप्रकाश नागर, सुभाष चंद्र, राजेंद्र सरपंच, बीडीसी छत्रपाल, बिजेंदर पिलवान, वीरेंद्र पिलवान, चतर सिंह, महावीर थानेदार, रवि रावत, छज्जू राम, इंद्रराज रावत, धर्मवीर सरपंच, जग्गी बीडीसी, रायपुर सरपंच अशोक, मनोहर बहादुरपुर, सरपंच सतबीर, मनोज नागर, योगेश सरपंच ढहकोला, ईश्वर सिंह, जयपाल नंबरदार, सरपंच बाबूराम, सूबेदार वेदपाल, विनोद रावत, कप्तान राजपाल भाटी, श्रीचंद, सूबेदार जसवंत, हवलदार शेर सिंह, वीरेंद्र अधाना, नरेश अधाना, बलजीत नागर, हरिचंद, वीर सिंह नागर, एमएस नागर, बेगराज चंदीला, आजाद सिंह, पप्पू, स्वराज प्रधान, महेंद्र मेंबर, रामचंद्र भाटी, बाबू राजेंद्र नागर, धर्मवीर, सुभाष चंदीला, हंसराज यादव, भोले राम पंडित, सतीश छावड़ी, देवेंद्र खारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।