महिलाओं सशक्तिकरण के अंतर्गत “एक और सुधार “प्रोग्राम के तहत पुलिस आयुक्त कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन

0
990
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : को हरियाणा में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनको सुरक्षित माहौल देने के लिए सरकार द्वारा (एक ओर सुधार) कार्यक्रम का आयोेजन किया गया। इस प्रोगा्रम के दौरान श्री विक्रम कपूर डीसीपी मुख्यालय, श्रीमति पुजा डाबला एसीपी क्राईम अगेस्ट वुमेन, सविता एस.एच.ओ महिला थाना सै0 16, इंदु बाला एस.एच.ओ महिला थाना बल्लबगढ जोन, सुमित्रा एस.एच.ओ महिला थाना एनआईटी जोन अपने स्टाॅफ सहित मौजुद रही। इसके अलावा फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्र से आई समाज सेवी महिलाएं एवम एन.जी.ओ स्टाॅफ की महिलाएं, मच्चगर, चंदावली एवम धौज की महिला सरपंच भी मौजुद रही।
सरकार द्वारा आयोजित एक और सुधार कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर  श्री रोकी मितल मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने मौजुद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने पहली बार जिला स्तर पर महिलाओं के साथ मीटिंग करके उनके सुझावो को सरकार अपनी नीति में शामिल करेगी।
प्रत्येक जिले के अलग-अलग क्षेत्र से 5-5 महिलाओं जिसमें  गृृहणी, नौकरीपेशा, कालेज छात्रांए इत्यादि महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा। सभी चयनित महिलाएं अप्रैल के तीसरे सप्ताह में माननीय मुख्यमंत्री के साथ उनके द्वारा दिए गए सुझाओं के संबध में मीटिंग की जाएगी।
जिससे कि महिला के सशक्तिकरण के कार्यक्रम को और अधिक बल मिलेगा। इस मौके पर समाजसेवी महिलाओं ने भी अपने सुझाव रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here