फरीदाबाद में अपने डांस का जलवा बिखेरेंगी सपना चौधरी

0
1755
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी फरीदाबाद में अपने ठुमकों से लोगों का दिल जीतने आ रही हैं। सपना का ये प्रोग्राम शहर के सेक्टर 12 के हुड्डा ग्राउंड में 21 अप्रैल को किया जाएगा। फरीदाबाद में ये इवेंट सीबूस और अरबन इवेंट्स मिलकर करा रहे हैं। इस प्रोग्राम को लेकर सपना ने अपने फैंस के लिए एक प्यार भरा संदेश भी भेजा था। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ढुमकों से झूमेंगा फरीदाबाद आपको जान कर बहुत ख़ुशी होगी कि आपकी अपनी चाहती कातिल अदा वाली सपना चौधरी आप सबके बीच फरीदाबाद में लाइव शो करेगी ये हरियाणवी हसीना फरीदाबाद में आयोजित स्टेज शो में अपने जलवे बिखरने आ रही है। इस ‘शो’ और सपना चौधरी के जलबे देखने के लिए सारे एनसीआर युवाओं में काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि इस को अरुण इवेंट्स बॉस मार्केटिंग और रिसर्च कंपनी एवं एस इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। डांसर शो में अपना कातिलाना ढुमकों से सबको दीवाना करने वाली हरियाणवी धक-धक छोरी सपना का दीदार कर सकते हैं। सपना चौधरी 21 अप्रैल शाम 6:30 बजे सेक्टर 12 के हुड्डा ग्राउंड में लाइव स्टेज पर डांस के जलवे बिखेरने जा रही है। इसको लेकर फरीदाबाद के युवाओं में दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही है। बताया जा रहा है। कि सपना चौधरी लगभग 2 घंटे अपने सुपरहिट गानों पर डांस करेगी। इस मौके पर पंजाबी पॉप सिंगर सोनू ठुकरा भी अपने गीतों पर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर देंगे। आपको बता दे बिग बॉस में जाने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ गयी है । उनके चाहने वालो की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग शुरू कर दी है, मशहूर डांसर को फरीदाबाद के लोग पहली बार अपने शहर में ठुमके लगाते देख सकेंगे। कि अपने डांस के दम पर देश भर में धूम मचाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बॉलीवुड मूवी धूम मचा रही है। फिल्म नानू की जानू में सपना चौधरी के ठुमके सपना चौधरी गाने पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मजेदार लिरिक्स की वजह से यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। गाने में सपना चौधरी तो है ही साथ ही बॉलीवुड एक्टर अभय देओल भी उनके साथ दिखेंगे सपना चौधरी हरियाणवी गाने डांस का तड़का इस गाने में डाला है। सपना चौधरी की दीवानगी ही है कि हजारों की तादार में लोग उनका शो देखने आते हैं। अगर आप भी सपना का स्टेज’ शो’ देखना चाहते हैं। तो टिकट खरीद लें क्या पता फिर आपको मिले या ना मिले। इसके लिए आप ‘शो’ के आयोजक से मोबाइल नंबर पर फोन करके टिकट बुक करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here