Faridabad News : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे राश्ट्रीय लघु उद्योग निगम तकनीकी सेवा केन्द्र के मुख्य प्रबंधक डाॅ. हैदर एवं प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौषिक द्वारा महाविद्यालय के 80 विद्यार्थियों को जीएसटी (टैली) मे सफलतापूर्वक प्रषिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गये। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम राश्ट्रीय लघु उद्योग निगम तकनीकी सेवा केन्द्र (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा नीमका, तिगाॅव रोड, फरीदाबाद संस्थान पर कराया गया था। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करता है तथा उन्हें रोजगार प्राप्त करने हेतू सक्षम बनाता है। महाविद्यालय की प्राचार्या के अनुसार विद्यार्थी इस तरह के कंप्यूटर, तकनीकी एवं कौषल आधारित प्रषिक्षण कार्यक्रम ग्रीश्म अवकाष मे भी प्राप्त कर सकते है तथा स्वंय को रोजगार उन्मुख बना सकते है। महाविद्यालय परिवार ने सभी 80 विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। कार्यक्रम मे डाॅ. सुनिधि, डा0 राजन देवी, डाॅ0 राकेष पाठक, डाॅ. षैलेष्वर कौषिक, डाॅ. निधि गर्ग, डाॅ. पुजा गौर, डाॅ. मुथरा सिंह, डाॅ. उशा अरोडा, श्री सुरेन्द्र तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थें।