मर्डर के केस में फरारी काट रहे आरोपी को क्राईम ब्रांच 6 बल्लभगढ़ ने दबौचा

0
1333
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच बल्लबगढ व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए मर्डर केस फरारी काट रहे आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपी का ब्यौराः-

नदीम पुत्र जमील निवासी पीमाखेडा पुन्हाना जिला नुॅह।

आपको को बताते चले कि क्राईम ब्रांच 6 ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को दाबोचा था जिससे मुकदमा नं0 208/18 धारा 379 शहर बल्लबगढ की वारदात सुलझाई है।आरोपी से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

आरोपी ने पूछताछ पर खुलासा करते हुए बताया कि उसने 6 महीने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर मोहसिन नाम के लड़के का मर्डर किया था। जो आरोपी पिछले 6 महीने से फरीदाबाद में फरारी काट रहा था।

क्राईम ब्रांच ने थाना पुन्हाना में चेक किया तो मुकदमा नं0 381/17 धारा 148,149,354,302,506,34 आई.पी.सी के तहत थाना पुन्हाना में मामला दर्ज मिला जिसके आगामी तफ्तीश की जा रही है जिसमें नदीम पुत्र जमील अहमद निवासी पेमा खेड़ा मेन मुलजिम है जो पिछले 6 महीने से फरार है जिसको आज अदालत पेश किया जाएगा और मेवात पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here