एस्पायर ग्रुप ऑफ बिल्डर्स (हैमिल्टन हाईटस) से दुखी फ्लैट वालों ने दिया पुलिस आयुक्त को ज्ञापन

0
1102
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पिछले कई महीनों से एस्पायर ग्रुप ऑफ बिल्डर्स (हैमिल्टन हाईटस) से दुखी फ्लैट वालों के सब्र का बांध आज टूट गया और आज आरडब्लूए हैमिल्टन हाईटस ने समाजसेवी गोल्डी बरेजा के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लों को ज्ञापन सौंपा। हैमिल्टन हाईटस के निवासियों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि हम लोग हैमिल्टन हाईटस सेक्टर-37 के निवासी है हमें करीब 2013-14 में यहां पोजीशन मिल गई थी। जब हमने यह फ्लैट खरीदे थे तो बिल्र्डर ने हमे पॉवर बैकअप सहित कई और सुविधाएं देने का वायदा एक एग्रीमंट के रूप में किया जिसमें पॉवर बैकअप के नाम पर प्रत्येक फ्लैट मालिक से 2 से 3 लाख रूपये तक वसूले गए जिसका मासिक बिल हमसे आज तक वसूला जा रहा है। उन्होनें बताया कि बिल्र्डर अपनी शर्त पर कतई खरा नहीं उतरा जब हमने उससे इस बारे में बात की तो उसने हमारा पावर कट कर दिया तथा बांऊसरों को बुलाकर हमें डराने धमकाने लगा। जब हमने इसकी शिकायत पुलिस में की तो उसने कुछ समय तक सुविधाएं दी लेकिन कुछ ही महानों बाद फिर से वहीं परेशानियां हमें पेश आने लगी। बिल्डिंग में पावर कट से इस गर्मी मेें छोटे छोटे बच्चों और वहां रहने वाले अन्य लोगों का बहुत बुरा हाल है। सभी ने पुलिस आयुक्त से मांग की कि बिल्र्डर के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए और हमे पावर बेकअप दिलवाया जाए। पुलिस आयुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और यदि इसमें कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। इस मौके पर स्र्पश गेरा,पी.के सिंह,वी.एन अग्रवाल,विश्वजीत मुखर्जी,राकेश पांडे,एम.एस अरोड़ा,भूपेन्द्र चानना,अंशु रस्तोगी,अमित बंसल,एस.के गुप्ता आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here