Faridabad News : होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चन फैथरिक सम्यूल हैनीमनन् की 263वीं जयन्ती एवं एक दिवसीय सेमीनार फरीदाबाद के होटल रेडीसन ब्लू में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि परीक्षित सिंह डिप्टी कमीश्वर इन्कम टैक्स इंटरनेशनल टेक्सेशन,सर्कल गुरूग्राम, विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश गुप्ता चेयरमेन एण्ड मेडिकल डायरेक्टर सर्वोदय अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर, सेक्टर-8 फरीदाबाद मुख्य वक्ता डॉ. बी. एस. जोहरी तथा डॉ. बिपिन जेठानी ने दीप प्रज्जवलन की की। मुख्य अतिथि का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए. के. अग्रवाल एवं महासचिव डॉ. सिमरन कौर ने किया। आये हुए शहर के होम्योपैथी चिकित्सकों एवं डेलीगेट का स्वागत कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप अग्रवाल व डॉ. ललित अग्रवाल ने किया।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. राकेश गुप्ता ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान एवं अन्य सभी पैथियों को साथ मिलकर समाज के स्वास्थ्य के लिए काम करने पर बल दिया तथा सेमीनार का उद्देश्य भी नवीन तकनीक से जुडऩा ही है तथा अपने कार्य में विशेषज्ञता प्राप्त करना है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि समय के साथ होम्योपैथी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। विशिष्ठ अतिथि ने एसोसिएशन द्वारा किये जा रहेकार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि परीक्षित सिंह ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा सरल एवं सुलभ है। होम्योपैथी चिकित्सकों को समाज में होम्योपैथी का प्रचार व प्रसार करना चाहिए तथा भविष्य में भी ऐसे सेमीनारों का आयोजन किया जाना चाहिए। होम्योपैथी पद्धति में अब पहले से काफी बदलाव आया है एवं लोगों का होम्योपैथी पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। अब इस पैथी से लगभग सभी रोगों का इलाज सम्भव है।
दिल्ली से आये हुए डॉ. बी. एस. जौहरी एवं डॉ. बिपिन जेठानी ने विडिय़ो के माध्यम से असाध्य रोग जैसे कैंसर, रेनल फेलियर, गढिय़ा, साईनस आदि के रोगियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सेमीनार में विशेष रूप से डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. प्रवेश अग्रवाल, डॉ. रितम्भरा दीवान (गुरुग्राम से), डॉ. अमृता अरोड़ा, डॉ. एम एम अग्रवाल, डॉ. अर्पित मेहरा, डॉ. दिनेश ग्रोवर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक डॉ. ललित अग्रवाल एवं महासचिव डॉ. सिमरन कौर ने किया और उन्होंने अन्य होम्योपैथी डॉक्टरों से एसोसिएशन से जुडऩे की अपील की।