Faridabad News : सिविल हस्पताल की तरफ से आज विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. जिसके तहत सरकारी हस्पताल से लोगो को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ अधिकारी डाक्टर राम भगत के नेतृत्व में निकाला गया. वही मलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने रैली में हिस्सा लेकर लोगो को जागरूक किया।
दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल के प्रांगण का है जहाँ आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी और लोगो को जागरूक किया। इस रैली का नेतृत्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राम भगत ने किया। उन्होंने बताया की 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए ख़ास कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इसी के तहत आज फरीदाबाद जिले में भी जगह जगह रैलियों का आयोजन किया गया और लोगो को जागरूक किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की अर्बन मलेरिया नामक टीमें भी गली – गली के प्रत्येक घरो में जाकर लोगो को जागरूक करने का काम करते है और लोगो को समझाते है की लोगो को घर में कही भी गंदे पानी को जमा नहीं होने देना है जैसे पानी की टैंकी , गमले , टायर आदि जिसमे पानी ठहर जाता है और वहां मलेरिया के लार्वा पनप जाते है. उन्होंने बताया की यदि लोगो को लगता है की बड़े बड़े गड्ढो में पानी को जमा गया है और उसे वह निकलने में सक्षम नहीं है तो वह पानी में आयल डाल दे जिसके कारण उसमे ,मचछर के लार्वा पैदा नहीं होंगे। उन्होंने बताया की फरीदाबाद में यमुना से सटे गावो में सबसे जायदा मामले मलेरिया के आते है जिसके चलते उन गावो में लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर स्प्रे या फोगिंग करवाकर रोकथाम की जाती है जिसके कारण यमुना से सटे इलाको में लोग मलेरिया जैसे बिमारी से बच सके. उन्होंने बताया की इसके अलावा जोहड़ और तालाबों में मच्छारों पर रोकथाम के लिए कम्बोजिया मछली को छोड़ा जाता है जो पानी में शामिल लार्वा को खा जाती है. तो इस तरह के कार्यक्रम लगातार जारी रहते है।