जिला परिषद चेयरमेन विनोद चौधरी ने किया एमआर कैम्पेन का उदघाटन

0
1632
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र खेड़ीकला व सरकारी स्कूल ग्राम खेड़ीकला में आज एमआर(मिजलस-रूबैला) कैम्पेन का उदघाटन जिला परिषद के चेयरमेन विनोद चौधरी ने फीता काटकर किया। इस कैम्पेन में 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को एमआर इन्जेक्शन लगाया जाना है। यह टीका बच्चों को खतरनाक बिमारियों से बचाएगा। इस अवसर पर विनोद चौधरी ने अभिभावकों को बच्चों को टीकाकरण करवाने के आह्रवान किया और उनको जानकारी दी कि खसरा रोग के सफाए तथा रूबैला को नियंत्रित करने के लिए 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका दिया जाना आवश्यक है और इस टीकाकरण से बच्चों को कोई हानि नही होगी। उन्होनें कहा कि खसरा-रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते। विनोद चौधरी ने कहा कि बच्चों को यह टीका प्रशिक्षित स्वास्थय कर्मी द्वारा लगया जाएगा। इसलिए इस सामुहिक अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरजिन्दर सिंह ने कहा कि खसरा एक जानलेवा रोग है जोकि वायरस द्वारा फैलता है।

बच्चों में खसरे के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। रूबैल एक संक्रामक रोग है जो वायरस द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते है। यह लडक़ा या लडक़ी दोनों को संक्रमित कर सकता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरूआती चरण में इससे संक्रमित हो जाए तो कंजेनिटल रूबैला सिड्रोम हो सकता है जोकि उसके भ्रूण तथा नवजात शिशु के लिए घातक सिद्व हो सकता है। उन्होनें कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है इसलिए हर माता पिता अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए इस टीके को जरूर लगवाए। इस मौके पर टीका लगाने वाले बच्चे को प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी अनु फौगाट, डॉ.नवीन यादव, डॉ. सन्नी, डॉ.सोनम अरोड़ा, डॉ.गजेन्द्र अधाना व अस्पताल का समस्त स्टॉफ व काफी मात्रा में अभिभावक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here