लिंग्याज विद्यापीठ ने लगाया रक्तदान शिविर

0
970
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : लिंग्याज विद्यापीठ एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के सौजन्य से लिंग्याज कैम्पस में आज लगाए गए रक्तदान शिविर में 150 यूनिट के लक्ष्य से ज्यादा 164 यूनिट रक्त किया गया। रक्तदाताओं में संस्थान के छात्र-छात्राओं के अलावा स्टाफ का भी सहयोग रहा। रेडक्रास सोसायटी एवं बी.के. अस्पताल ने शिविर में तन्मयता से अपनी भूमिका निभाई।

उक्त रक्तदान शिविर का उदघाटन लिंग्याज विद्यापीठ के उप-कुलाधिपति डा. आर.के. चौहान ने किया। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव, निदेशक दिनेश सदाना, रोटरी क्लब ईस्ट के प्रधान तरुण गुप्ता, सलाहकार योगेश सचदेवा, रक्तदान के जिला निदेशक एच.एल. भूटानी तथा रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान सुभाष कुमार उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के साथ पारितोषिक भी दिए गए।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here