Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच बड़खल एस.आई अनिल छिल्लर व उनकी टीम ने ए.टी.एम मशीन पर आम-जन का ए.टी.एम बदलकर उनके साथ ठग्गी करने वाले दो आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफतार आरोपियों का विवरणः-
1. जितेंद्र पुत्र हरी चंद निवासी गांव घघोट जिला पलवल।
2. वासिम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी गांव घघोट थाना चांदहट पलवल।
आरोपियों से 4 वारदात सुलझाई गई है।
1. FIR.No525 dt 20.12.17 u/s 406,420 ipc PS. Old Faridabad
2 Fir no.69 dt 26-01-18 u/s380,420ipc PS mujesar Faridabad
3.Fir no. 650 dt 22-07-17 u/s 420,34 ipc PS Saran Faridabad
4. Fir no. 39 dt 16-01-18 u/s379ipc PS mujesar Faridabad
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है।
उपरोक्त आरोपयान बहुत ही शातिर किस्म के है ए.टी.एम मशीन में पैसे निकलवाने वाले महिलाओं व बुर्जगों को अपना निशाना बनाते थे जैसे ही वह ए.टी.एम में पिन नं0 डायल करते उनके पिछे खडे होकर उनका पिन नं0 नोट कर लेते थे और कोई बटन दबाकर ए.टी.एम मशीन को हैंग कर देते थे और बातो में लगाकर उनका मदद के बहाने से ए.टी.एम चंेंज कर लेते थे और उनके जाने के बाद उनके खाते से पैसे निकलवा लेते थे।
आरोपियों से 52,000/-रू0 कैश व 6 अगल-अलग बैंकों के ए.टी.एम कार्ड बरामद किए गए है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें