क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने हत्या आरोपी को दबौचा, बलाईंड मर्डर केस का किया खुलासा

0
1062
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ निरीक्षक अशोक कुमार व उनकी टीम के उप निरीक्षक नरेन्द्र, जमील, ब्रहम प्रकाश, सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह, अशोक कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप, सतबीर सिंह, सिपाही संदीप, बिजेन्द्र, नितिन, प्रीतम, रविन्द्र ने सराहनीय कार्य करते बलाईड मर्डर केस का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार आरोपी का विवरणः-

राज कुमार उर्फ नौनी पुत्र सुखनन्दन निवासी गांव सौरा जिला महोबा उत्तर प्रदेश हाल किराएदार मकान नं0 5ए-36 एन.आई.टी फरीदाबाद।

आप को बाताते चले कि आरोपी राज कुमार उर्फ नौनी ने दिनंाक 20.04.18 को मृतक संजय काली चरण निवासी मकान नं0 0-42, सी ब्लाक गाॅधी कालोनी एन.आई.टी फरीदाबाद को आपसी रंजीश के चलते चाकू मारकर घायल कर दिया था। चाकू से लगी गंभीर चोटो के कारण मृतक संजय की दौराने उपचार सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी राज कुमार उर्फ नौनी का मृतक संजय पुत्र काली चरण के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर अपने दो तीन दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी राज कुमार उर्फ नौनी के साथ मारपीट की थी।

जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी ने दिनांक 20.04.18 को राज कुमार उर्फ नौनी ने प्लाट नं0 123 नैसन हट एन.आई.टी फरीदाबाद के सामने मृतक संजय को चाकू मारकर घायल करके फरार हो गया।

संजय की सफदरजंग हासिप्टल दिल्ली में ईलाज के दौरान दिनांक 29.04.18 को मृत्यु हो गई थी.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here