रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन की मुहीम फरीदाबाद को जलभराव से मुक्ति

0
1247
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के आने वाले प्रधान अमरजीत सिंह लाम्बा ने कहा की फरीदाबाद की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है, जिसके कारण पूरे शहर में अव्यवस्था  का माहौल बन जाता है। हमने इस समस्या से निबटने के लिए चार जगहों को चिन्हित किया है जिसमे साई मंदिर सेक्टर 16 रोड, सेक्टर 15 में 2  पॉइंट और सेक्टर 16 मार्किट। जिसमे क्लब अपने खर्च से रेनवाटर हार्वेस्टिंग करवाएगा जिससे जलभराव के साथ साथ जमीन का पानी भी डिस्चार्ज हो जाएगा। हार्वेस्टिंग्स की देखरेख निजी संस्थाओ के द्वारा करवाई जायेगी ताकि ये सुचारु रूप से चलते रहे। इसके साथ साथ निशुल्क स्तन जांच शिविर के साथ साथ निशुल्क कैंसर जांच के लिए भी विशेष कार्य किये जाएंगे।
फरीदाबाद के मानगर के निजी होटल में आयोजित इस क्लब असेंबली की मीटिंग में और भी जनहितेषी मुद्दे जैसे निशुल्क सेनेटरी पैड्स, सरकारी स्कूलों में निशुल्क वाशिंग स्टेशन शौचालय आदि बनाए का भी मिशन रखा गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम  के कपल डांस में पंकज गर्ग, डाक्टर आशीष वर्मा और सचिन जैन की जोड़ियों ने पुरस्कारों पर अपना कब्ज़ा किया। इस मौके पर रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन  के प्रधान अमरजीत सिंह लाम्बा, गवर्नर विनय भाटिया, मुख्या संरक्षक सतीश ग़ुस्सैन, अमित जुनेजा, कुलदीप सिंह, राजेश मेहंदीरत्ता, अनिल बहल, सुनील गुप्ता मनोहर पुनिआनी, पप्पू जीत सिंह सरना, पंकज गर्ग, दिनेश जांगिड़ , डॉक्टर आशीष वर्मा, जतिंदर छाबरा, जे के मनोचा, नरेश शर्मा, सतेंदर छाबरा, जे पी  सिंह, जे पी  मल्होत्रा, सचिन जैन, सचिन खोसला, सहित सभी गणमान्य वयक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here