योग में दिखा रहे हैं युवा रुचि : रवि आर्य

0
1970
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : मानवीय निर्माण मंच एवं समर्पण योग के सहयोग से जेबी पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें योग शिविर के तीसरे दिन अनेकों युवाओं ने अपनी रुचि दिखाई एवं योग को दिन-प्रतिदिन करने की शपथ ग्रहण की।

साथी साथ योग क्षेत्र में प्रतियोगिताओं के लिए योग शिक्षक रवि रंजन आर्य ने बताया कि योग जो की एक विस्तृत क्षेत्र है। जहां स्वास्थ्य के रूप से ही नही एवं प्रतियोगिताओं मैं भी एक विस्तृत क्षेत्र है।जिसमें बालक-बालिकाएं अपनी योग्यता को उजागर कर सकते हैं।

योग शिविर के तृतीय दिवस फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान श्री महिपाल आर्य जी ने सभी विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि अनेकों रोग केवल और केवल योग माध्यम से ही ठीक किए जा सकते हैं एवं समाज में चल रही बुराइयों को मानसिक स्तर से ठीक  किया जा सकता है। जिसमें शारीरिक मानसिक आत्मिक बौद्धिक एवं चारित्रिक विकास शामिल है। इस अवसर पर जेबी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय जयसवाल जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया तथा इस उपलक्ष में आरती जैस्वाल राकेश श्याम आर्य आदि समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here