Faridabad News : आपको बताने चले कि दिनांक 10.05.2018 को गाँव खेड़ी कलां ग्रेटर फरीदाबाद में अशोक उर्फ मुन्ड पुत्र धर्मपाल निवासी मुन्डा मोहल्ला गांव खेड़ी कलां की काली मोटरसाईकिल पर दो नाम पता नामालूम सवार लडको ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जिसपर हरिचन्द निवासी मौहल्ला मुन्डा मौहल्ला गांव खेड़ा कलां थाना भूपानी फरीदाबाद के ब्यान पर मुकदमा न० 148 दिनांक 10.05.2018 धारा 302,34,506,120बी व 25.54.59 आरम एक्ट के तहत थाना भूपानी फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।
घटना की गहनता को देखते हुए इस केस की तफ्तीश अपराध शाखा डी.एल.एफ को दी गई थी। निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी अपराध शाखा डीएलएफ ने आरोपियों की धरपकड के लिए एक टीम का गठन किया। जो निम्नलिखित हैंः-
निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा (साईबर एक्सपर्ट), उप निरीक्षक ब्रहम प्रकाश, उप निरीक्षण जमीन अहमद, सहायक उप निरीक्षण अरारुद्दीन, मुख्य सिपाही फुलदीप, मुख्य सिपाही सुशील कुमार, मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह (ड्राईवर), सिपाही बिजेन्द्र, सिपाही नितिन कुमार, सिपाही प्रीतम सिंह, सिपाही रविन्द्र।
प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी गौरव को अपराध शाखा डी0एल0एफ द्वारा दिनांक 13.05.2018 को समय करीब शाम 05.00 पी.एम पर बल्लबगढ़ जिला फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था व अन्य दुसरे आरोपीयान की तलाश जारी है उसे भी जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणः
गौरव अन्नी पुत्र केशव राज निवासी मुन्डा मोहल्ला गाँव खेडी कलां थाना भूपानी फरीदाबाद।
पूछताछ पर खुलासा हुआ कि आरोपी गौरव पुत्र केशव निवासी मुन्डा मौहल्ला गॉव खेडी कलां थाना भूपानी फरीदाबाद व दूसरा लडका आरोपी उमेश पुत्र पवन कुमार उर्फ पिंकी निवासी गॉव खेडी कलां थाना भूपानी जिला फरीदाबाद ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से अशोक उर्फ मुंड की रंजीश के तहत गोली मार कर हत्या कर दी थी।
पूछताछ पर सामने आया कि गाँव में आपसी रंजिश कई सालों से चली आ रही है। जो मृतक अशोक उर्फ मुंड ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर आरोपी गौरव व उमेश के हाथ पैर तोड़ दिए थे। जिसपर थाना भूपानी में मुकदमा नं0 193 दिनांक मई 2017 धारा 307,379बी आई.पी.सी के तहत दर्ज किया गया था व मृतक अशोक को गिरफतार कर लिया था।
गिरफ्तार होने के बाद कुछ दिन पहले जमानत पर आये मृतक अशोक उर्फ मुंड को आरोपी गौरव व उमेश ने योजना बद्ध तरीके से बदला लेने की भावना से दिनांक 10.05.18 को गोली मार कर हत्या कर दी थी।