Faridabad News : गुडग़ांव रोड स्थित त्रिवेणी हनुमान मंदिर में शनि जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पूर्व प्रात: 1० बजे से हवन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नारायण दास, राजपाल दास, त्रिलोक दास, देवीलाल, सूरजपाल, रवि, टिंकू एवं श्रीओम आदि ने विशेष रूप से शिरकत की। मंदिर कमेटी के महंत खेमचंद नेे बताया कि मंदिर प्रबंधन कमेटी हर वर्ष की तरह इस बार भी शनि जयंती धूमधाम से मनाई जाती है और इस अवसर पर भंडारे एवं हवन यज्ञ किया जाता है। जिसमें आसपास के सैंकड़ों लोग आहूति डालने आते हैं और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी हनुमान मंदिर अपनी प्राकृतिक छवि के कारण लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र और यहां पर समय-समय पर अनेक प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एशिया की बैठे स्वरूप में यह हनुमान जी की यहां पर सबसे बड़ी मूर्ति है, जिसके सौंदर्यकरण का काम जारी है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यह मूर्ति देशभर के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी और फरीदाबाद का गौरव कहलाएगी।