Faridabad News : उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देषानुसार आज दिनांक 15/05/2018 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित स्वच्छ भारत इंटरनषिप स्कीम (SBIS) कार्यक्रम के तहत पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौषिक के नेतृत्व मे ग्राम तिलपत का चयन 100 घंटे के स्वच्छता अभियान के लिए किया गया। इस कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के विद्यार्थियों की टीम ग्राम तिलपत मे 25 दिनों तक 100 घंटे का स्वच्छता अभियान चलाएगी। इसी कडी मे आज सरपंच व समस्त ग्राम पंचायत तिलपत से स्वच्छता अभियान के विशय मे महाविद्यालय की टीम ने सीधा संवाद किया, जिसमें असि0 प्रो0 डाॅ0 विवेक आनंद व श्री जोरवर सिंह और उनके साथ गये विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता मिषन के विशय मे बताया तथा समर इंटरनषिप 2018 के विशय मे भी समझाया गया। इसके पष्चात् ग्राम तिलपत की भौगौलिक जानकारी के लिए टीम ने सरपंच तिलपत के साथ ग्राम का भ्रमण किया तथा मुख्य सार्वजनिक स्थलों को अपने स्वच्छता अभियान के लिए चिन्हित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य नोडल अधिकारी डाॅ0 राकेष पाठक रहेंगें और राहुल पंवार, नितेष कौषिक, तुलसी सिंह, काजल व प्रिंस षर्मा आदि विद्यार्थी इस अभियान में शामिल रहेंगें।