फरीदाबाद पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन चेकिंग अभियान

0
1212
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेशानुसार दिनांक 18/19 मई की रात्री पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रातः नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

पुलिस आयुक्त महोदय ने नाइट डोमिनेशन के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई भी शराब का ठेका खुला नहीं रहना चाहिएए इस आदेश की शक्ति से पालना की जाए । रात के समय चलने सभी वाहनों की चेकिंग करे। कोई संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति बचकर भागने ना पाए।

सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धकए सभी चौकी प्रभारियो ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले होटल, रेस्टुरेंट, धर्मशाला, बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3019 छोटे-बङे वाहनो को चैक किया गया। जिसमें 1111 टू व्हीलर, 937 कारे व 608 लाइट वेहिकल और 363 हैवी व्हीकल चेक किए गये।

चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानुन के तहत हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई।

नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 401 बाइक और कार के चालान किए गए तथा 47 वाहनो को दस्तावेज न होने पर इम्पाऊड किए गए ।

अभियान के तहत 237 होटल रेस्टोरेंट ढाबा मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 95 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here