दूध व गंगाजल से साफ की राजीव गांधी की प्रतिमाएं

0
1081
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजीव गांधी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा शहर में अलग-अलग जगहों पर लगी उनकी प्रतिमाओं को गंगाजल से साफ किया। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में प्रतिमाओं को दूध से नहलाकर पुष्पअर्पित किए।

जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में सोमवार को बल्लभगढ़ स्थित नई अनाज मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उनकी पूण्यतिथि की पूर्व संध्या पर युवा कांग्रेस द्वारा ओल्ड फरीदाबाद चौक और रोज गार्डन स्थित उनकी प्रतिमाओं को गंगाजल व दूध से नहलाया गया। मौके पर युवा कांग्रेसियों द्वारा प्रतिमाअों पर पुष्पअर्पित कर उन्हें नमन दिया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्रताप सिंह, महासचिव राजेश खटाना, पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, सुरजीत सिंह, हरेंद्र, अरुण सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here