सांई भजन संध्या में जमकर थिरके श्रद्धालुजन

0
1491
Spread the love
Spread the love

Palwal News : बीती रात जवाहर नगर कैंप में मिशन सांई करूणाधाम 2018 के अंतर्गत आयोजित भव्य सांई भजन संध्या मेंं जहां श्रद्वालुजन जमकर थिरके वहीं निर्माणाधीन वृहद सांई करूणाधाम मंदिर व कम्युनिटी सेंटर के निर्माण हेतु दान देने वालोंं की कतार लग गई। सांई निष्काम ग्रुप की प्रख्यात गायक जोड़ी पूनम हसीजा व प्रिया नारंग ने एक के बाद एक कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत कर न केवल उपस्थित श्रद्वालुओं का मन मोह लिया बल्कि दान जुटाकर मंदिर निर्माण में अहम भूमिका भी निभाई। रविवार को हुई भजन संध्या भारी दान राशि एकत्रित की गई। भजन संध्या में दंपत्ति रेनु छाबड़ा व मनोज छाबड़ा ने मुख्य रूप से ज्योत प्रचंड कराई। सांई अस्पताल के संचालक डॉ. रितेश व उनकी धर्मपत्नी भावना मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए। साई दरबार में नरेश चौधरी व पुजारी प्रेमशरण ने श्रद्वालुओं को तिलक लगाकर दरबार में हाजिरी लगवाई।

मिशन सांई करूणाधाम मंदिर 2018 के संयोजक सतीश भूटानी ने दावा किया कि यदि समीकरण अनुकूृल रहे तो निश्चित रूप से सांई बाबा के सौंवे परिनिर्वाण दिवस 15 अक्टूबर 2018 के अवसर पर वृहद सांई करूणाधाम मंदिर में सांई आरती की गूंज सुनाई देगी।

पांचवें वार्षिकोत्सव को लेकर संपन्न हुई भजन संध्या में फरीदाबाद से आए सांई प्रेमी गगन दुआ ने भव्य सांई दरबार लगवाया जबकि फरीदाबाद के ही रवि मनचंदा ने सांई दरबार में ज्योत का पूरा प्रशाद भेंट किया। प्रख्यात साउंड संचालक अमित आहूजा ने पूरा साउंड सिस्टम निशुल्क प्रदान कराया। राजू छाबड़ा व जितेन्द्र चावला ने सहयोगी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर बामनीखेड़ा से सौरव गहलोत व कैलाश सेठी-डिंपी सेठी ने 21-21 हजार रूपए का नकद दान देने की घोषणा की। फरीदाबाद से ही शैलेन्द्र कालड़ा उर्फ सीटू कालडृा ने 11 हजार रूपए व विक्की नूहानी ने 51 सौ रूपए व एक अन्य ने 5100 रूपए दान दिया। मंडकौला के डॉ. सतपाल ने 21 सौ रूपए, एडवोकेट जगदीश हंस व पलवल डोनर्स क्लब के अध्यक्ष विकास मित्तल ने 2100-2100 रूपए दान दिया।

इससे पहले आईआरएस में टॉप रहने वाले श्रेष्ठ तायल के पेरेंटस आरके तायल(पुराने अनुभवी सीए) व नमिता तायल द्वारा सांई मंदिर के लिए 51 हजार रूपए का दान देने पर आभार व्यक्त किया गया।
सार्इं भजन संध्या में पार्षद संजय छाबड़ा, पार्षद ईशा प्रवीण ग्रोवर, पलवल डोनर्स क्लब के अध्यक्ष विकास मित्तल, अल्पना मित्तल के साथ साथ सांई मंदिर से जुड़े आसानंद छाबड़ा, सत्यवंती छाबड़ा, डॉ. रमेश कुकड़ेजा, अरविंद कालड़ा, पवन नारंग, प्रिंस गर्ग, योगेश दुआ, शिव सेठी, सुमित कालड़ा, मोहित कुकड़ेजा, अशोक मल्होत्रा, कैलाश सेठी, डिंपी सेठी, अवि गर्ग, संजय चुघ, तरूण नांगिया, सुरेन्द्र गांधी, राजू गांधी, दर्शन ग्रोवर, विक्की नूहानी, भारत भूषण डिंपल वलेचा, यतिन कालड़ा, मोनिका आहूजा, मधु आहूजा(जगदम्बा कलेक्शन), कोमल बांगिया, रेखा दीवान, सुरेन्द्र कालड़ा, मनोज विरमानी, सिमरन गांधी, मोनिका गांधी, राजीव दिवान, संजीव दिवान, भानु, जगदीश आहूजा, पूनम चुघ, संतोष सेठी, मोहिनी कुकड़ेजा, ममता दुआ, गीता कालड़ा, डॉ. सतपाल, राकेश कालड़ा, राजेश पबरेजा बाली, हरीश वधवा, गौरव छाबड़ा, श्यामा सेठी, नीरज आहूजा, अमित नूहानी, शिल्पी नूहानी, सुमित कालड़ा, दर्शन कालड़ा, मनेाहर लाल कालड़ा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here