Faridabad Aone News/ Dinesh Bhardwaj : पेट्रोल–डीजल के बढ़ते दामों को खिलाफ जिला युवा कांग्रेस द्वारा बेल गाड़ी प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवाओं ने गांव दयालपुर में बेल गाड़ी पर मोटरसाइकल रखकर जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवाओं ने ‘बहुत ही महंगाई की मार, कहां कई मोदी सरकार’ का नारा दिया।
मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है। कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को फिर पेट्रोल और डीजल 30 पैसे बढ़ गया है। दिल्ली में पेट्रोल अपने सबसे ऊपरी स्तर 77.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 84.99 रुपये लीटर बिक रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के कीम में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी और बुधवार को फिर से 30 पैसे बढ़ गए हैं। यानी पिछले दो दिनों के अंदर यहां पेट्रोल 60 पैसे महंगा हो गया है। वहीं डीजल की कीमतें अभी लगातार बढ़ रही हैं। दिल्ली में 68.34 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। पेट्रोल–डीजल की कीमतों में इजाफे से इसका सीधा असर जनता की जेबों पर पड़ रहा है। सब्जी, ट्रांसपोर्ट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में इजाफा होने का खतरा बन गया है। तरुण तेवतिया ने कहा कि पेट्रोल–डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के बाद भी बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इससे बेफिक्र हैं और लोगों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। लगातार महंगाई बढ़ाकर मोदी सरकार देश को बर्बादी की कगार पर ले आई है। इससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मौके पर पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, सुरजीत सिंह, राजू देशवाल, जगमीत सिंह, रोहित हुड्डा, भूपेंद्र सिंह, मोहित, सागर, सन्नी, माेंटी बीसला, बोबी, अरुण, निशांत, पवन, अमित, बब्लू मैंबर, दिपांशु, सतवीर मैंबर आदि मौजूद थे।