12वीं की परीक्षा में छाए मानव रचना के छात्र, 100 प्रतिशत आया रिजल्ट

0
2102
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सीबीएसई रिजल्ट्स में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 के छात्रों ने लंबी छलांग लगई है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस स्ट्रीम की याशिका चुघ ने 95 %, कॉमर्स स्ट्रीम से रुनझुन गोयल और समीक्षा सेठी ने 98% और आर्ट्स स्ट्रीम की श्रुति गुप्ता ने 96% हासिल कर टॉप किया है। कुल 27 छात्रों ने 90%, जबकि 125 छात्रों ने 90+ अंक हासिल किए। सेक्टर 14 स्कूल के प्रिंसिपल ममता वाधवा और चार्मवुड स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये रहे सब्जेक्ट टॉपर

अंग्रेजी में नंदिनी जुनेजा, प्राक्षी सुनेजा, श्रेया, उपासना और श्रुति गुप्ता ने 95 अंक हासिल किए.
फिजिक्स में नीलेश गुप्ता, याशिका चुघ 95 अंक हासिल किए.
लक्ष्य मित्तल, ऋषभ गुप्ता, ऊर्वा गर्ग, याशिका चुघ और सान्या चितकारा ने केमिस्ट्री में 95 अंक हासिल किए
बायोलॉजी में सान्या चितकारा ने 91 अंक हासिल किए
मैथ्स में रुनझुन गोयल ने 100 अंकों के साथ स्कूल का नाम रोशन किया
आईपी में याशिका चुघ ने 96 अंक हासिल किए
फिजिकल एजुकेशन में ध्रूव शर्मा, प्राक्षी सुनेजा, रुनझुन गोयल और समीक्षा सेठी ने 99 अंक हासिल किए।
फाइन आर्ट्स में महक, उज्जवल, मृगनैन ने 97 अंक हासिल किए
होम साइंस में श्रुति गुप्ता ने 100 अंक हासिल किए
ईकोनॉमिक्स में रुनझुन गोयल, समीक्षा ने 100 अंक हासिल किए
बिजनेस स्टडीज में रुनझुन गोयल और प्राक्षी सुनेजा ने 97 अंक हासिल किए
अकाउंट्स में समीक्षा ने 100 अंक हासिल किए
सोशियोलॉजी में कशिश अत्री ने 97 अंक हासिल किए
साइकोलॉजी में श्रुति गुप्ता ने 86 अंक हासिल किए
वहीं चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में 84 छात्रों में से 59 छात्रों ने डिस्टिंक्शन हासिल किया जबकि सभी छात्र फर्स्ट डिविजन पाने में कामयाब रहे । स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। साइंस स्ट्रीम से क्षीरजा सेठ और वैभव भारद्वाज ने 96.25% लाकर टॉप किया, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम से आयुषी पंवार ने 96% हासिल कर टॉप किया। .

ये रहे सब्जेक्ट टॉपर

· फाइन आर्ट्स में दीपाली सिंह और कुमारी काजल ने 100 अंक हासिल किए

· इंडियन म्यूजिक (वोकल) में सुर्भी सिंह ने 100 अंक हासिल किए

· मैथ्स में क्षीरजा सेठ, वैभव भारद्वाज और सृजन कुमार ने 99 अंक हासिल किए

· फिजिकल एजुकेशन में नौ छात्रों ने 99 अंक हासिल किए

· केमिस्ट्री में भारत गोयल ने 98 अंक हासिल किए

· बिजनेस स्टडीज में कुमारी काजल ने 97 अंक हासिल किए

· ईकोनॉमिक्स में आयुषी पंवार ने 97 अंक हासिल किए

· होम साइंस में मसीराह खान ने 96 अंक हासिल किए

· फिजिक्स में क्षीरजा, नकुल सिंह, भारत गोयल, वैभव भारद्वाज, शेख सकलैन, देवांश परमार ने 95 अंक हासिल किए।

· बायोलॉजी में जपनीत कौर कंग ने 95 अंक हासिल किए

· इंग्लिश में अमन यादव ने 95 अंक हासिल किए

· अकाउंट्स में आयुषी पंवार और आशु चंद्रा ने 93 अंक हासिल किए

· कंप्यूटर साइंस में शेक सकलैन ने 95 अंक हासिल किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here