Faridabad News : फरीदाबाद में सेक्टरों, कॉलोनियों और गाँवों में एक समान कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से फरीदाबाद को हर हाल में स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा । ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 में 5 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करने के मौके पर व्यक्त किए । सेक्टर 16 में आरएमसी रोड का निर्माण ,जलापूर्ति के लिए तीन बड़े ट्यूबवेल, जेड पार्क के नवीनीकरण का कार्य, सारी एलईडी लाइटें बदलने का कार्य, जलभराव वाले स्थानों पर 3 रेन हार्वेंस्टिंग प्लांट, 5 नई ओपन जिम, 60 फ़ुट रोड के दोनों तरफ़ 1 करोड़ 50 लाख की लागत से टाइल्स, सभी 8 पॉकेट रास ग्रीड टाइल्स, पार्कों का नवीनीकरण, सभी पार्क में एलईडी लाइट्स लगाने के कार्य का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शिलान्यास किया ।उन्होने कहा कि ये सारे कार्य अगले 3 महीने में पूरे हो जाएँगे । इस मौके पर विपुल गोयल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पौधारोपण भी किया । विपुल गोयल ने कहा कि ये राष्ट्र सेवा के 4 साल हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के गड्ढे भरते हुए देश को प्रगति के पथ पर प्रशस्त किया है । विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में भी जितना कार्य पिछले 25 साल में नहीं हुआ उतना काम बीजेपी सरकार ने 3 साल में किया है। उन्होने कहा कि सेक्टर 16 में पहले ही 5 करोड़ के कार्य हो चुके हैं और अगले एक साल में यहाँ कोई कार्य अधूरा नहीं रहेगा। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैं और फरीदाबाद विधानसभा में बिजली, पानी और सड़क की अगले एक साल में कोई समस्या नहीं रहेगी। इस मौके पर स्थानीय पार्षद छत्रपाल, मुकेश शास्त्री, ललित सैनी, प्रवीण चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, विजय शर्मा, नवीन चौधरी, एनएस गुलिया, पीसी जैन, सिद्धि कटारिया, आरके मँगला, कर्नल एस के बाँगा, एलपी सिंह, पंकज रामपाल, के एल दुआ और एलपी सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।