Faridabad News : स्वच्छ भारत समर इन्टर्नषिप स्कीम 2018 के तहत आज डी. ए. वी. शताब्दी कॉलेज ने नोडल अधिकारी जितेंदर ढुल और रवि कुमार के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीमों के साथ मिलकर ग्राम पावटा में जागरूकता रैली निकाली। लगभग 32 छात्र छात्राओं ने मिलकर गांव की हर गली मोहल्ला में अपने सफाई नारो कें साथ लोगों को जागरूक किया उनका प्रिय नारा था –
‘‘सुन ले चाचा सुन ले ताई, आस-पास की रखों सफाई’’
गांव के सरपंच जिया राम व पंचायत मैम्बर चौधरी तेजवीर भडाना, शमशेर भडाना रणवीर कॉलेज के अध्यापक श्री रवि कुमार, पंकज शर्मा, पंकज झा, सरोज कुमार व अनिल कुमार ने कॉलेज के छात्रों का जगरूकता रैली में सहयोग दिया।
इसी कड़ी में आने वाले दिनों में घर-घर जाकर लोगों को समझाना, नुक्कड़ नाटक, दिवार पेंटिग साफ सफाई करेगें। गांव के मुखिया जियाराम ने कॉलेज के प्राचार्य डा. सतीश आहूजा जी व उनकी टीम का गांव पावटा में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद किया।