जिला बाल संरक्षण इकाई ने बच्चों के हित मे एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
1037
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद के sec 29 sos विलेज में childline व जिला बाल संरक्षण इकाई ने बच्चों के हित मे बने एक्ट jj act (2015) व pocso act 2012 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कराई इस कार्यशाला में ACP पूजा डाबला जी का मुख्य सहयोग रहा है तथा इस ककर्यशाला मे जिले के सभी थाना प्रभारी व I.O ने भागीदारी ली इस कार्यशाला में दोनों ACT की मुख्य धाराओ पर resource person श्री सुखबीर रॉय जी से चर्चा की की गई इसके उपरांत one stop centre व कार्य स्थल पर होने वाली हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए बने कानून जो कि 2013 में लागू किया गया है उस पर भी चर्चा हुई व अंतरराष्ट्रीय मिसिंग डे पर भी विचार विमर्श किये गए जिसमे बच्चो के गम सुदा होने पर पुलिस के साथ childline 1098 भी कार्य कर रहा है childline भारत मे 1096 से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है जो कि बीमार निराषित अकेले बच्चे शोषित बच्चे बाल श्रम में लिप्त बच्चो के लिए 24/7 घंटे कार्य कर रही है इस कार्यशाला में childline टीम बाल संरक्षण इकाई वन स्टॉप सेंटर टीम ने भागीदारी ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here