Faridabad News : हर वर्ष की तरह इस बार भी सेक्टर-15ए स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल नेे दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शत – प्रतिशत सफलता हासिल की।
विद्यालय के होनहार छात्रा चरनजीत कौर ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। चरनजीत ने अंग्रेजी में 99, सामाजिक विज्ञान में 98, मैथ्स में 98, आई0 टी0 में 97, साइंस में 93 अंक हासिल किए।
तनमीत कौर सामाजिक विज्ञान में 100 अंक हासिल कर अद्भुत सफलता प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया।
हर्ष तथा आंचल ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय स्थान अर्जित किया।
स्कूल के लगभग 50 छात्रों ने शैक्षणिक योग्यता का प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।
इसके साथ ही सभी विषयों में छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। विद्यालय के 250 छात्रों ने विभिन्न विषयों मे 90 से अधिक अंक प्राप्त किए।
मैथ्स में 65 विद्यार्थियों – अनिष, अष्मिता, कामना, आँचल, वंषिका, योषिता, द्रष्टि, यष राजदान, हर्षित, साक्षी, सलोनी, सिद्धि, गर्वित, आर्यन, हर्ष, रिद्धि, युगांषी, खुषी, अनुभव, धीरज आदि ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए।
सामाजिक विज्ञान में लगभग 50 विद्यार्थियों- समर्थ 99, यषरंजन 99, हर्ष 99, के साथ साथ चरनजीत, किर्ती, निकिता, आँचल द्रष्टि, श्रुति, लवनीन, गोपेष, हर्षित, साक्षी, तृप्ति, नेहा, कीर्ति आदि ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए।
अंग्रेजी विषय में लगभग 40 विधार्थियों – चरनजीत, स्नेहा, हर्ष, सृजन, प्राक्षी, श्रुयाषं हर्षित, आर्यन, तृप्ति, लवलीन, सलोनी, पारस, श्रुति, अंजलि, कृति, आदि ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए।
साइंस विषय में – चरनजीत, रष्मि, गीतांजली, योषिता, आर्यन, चिराग, दृष्टि, वंषिका, आँचल, कामना, हर्ष, सृजन, तृप्ति, लवलीन, आदि लगभग 25 विधार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए।
कंम्पयूटर विषय में 67 छात्रों ने 90 से अधिक अंक हासिल किए।
प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने बच्चों की शानदार सफलता पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति दृढ़ लगन एवं पूर्ण इच्छा शक्ति के साथ किसी कार्य को करने की ठान ले तो किसी भी मंजि़ल को पाना कठिन नहीं।