Faridabad News : दिल्ली के बदले हालात, अब हरियाणा के बदलेंगे हालात, चलो चलें इस बार ‘आप’ के साथ नारे के साथ आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से ‘चुनाव प्रचार रथ’ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी रणबीर चंदीला, जिलाध्यक्ष मंजु गुप्ता, प्रभारी फरीदाबाद सचिन गौड, गिर्राज शर्मा, अखिल भड़ाना, रघुबर दयाल, एडवोकेट दिनेश चावला, कुलदीप चावला, विद्यासागर कौशिक, विनोद भाटी, राजूद्दीन, नईम खान, हीरालाल सोनी, राजेश कुामार, नईमुद्दीन, समीपक चित्रा, राजन गौतम, रेखा, जगत बंधूु, दीपक, अमित त्यागी, मनोज, हेमंत दूबे, राजन गुप्ता, कृष्ण कुमार, राहुल बैसला, विनय यादव, जब्बार खान, राजकुमार पांचाल, गजेन्द्र भड़ाना, मोहित गुप्ता, शैलेन्द्र यादव, रणधीर भड़ाना, के वी भड़ाना आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। धर्मबीर भड़ाना ने पार्टी चुनाव प्रसार का बिगुल फूकते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद अब हरियाणा को जीतने की तैयारी कर ली है। इसके लिए पूरे हरियाणा में बडख़ल विधानसभा की तर्ज प्रचार-प्रसार रथ या किसी भी माध्यम से पार्टी का प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली सरकार सैनिकों, अध्यापकों, डीटीसी कर्मचारियों के परिवार को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है, उसी प्रकार प्रदेश सरकार को भी सैनिकों एवं अन्य कर्मचारियों को सुविधाएं देनी चाहिए। उन्हांने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ अन्याय करती आई है और ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में आम आदमी पाटी की सरकार आने पर मजदूरों, किसानों एवं आमजन को उनका हक दिलाया जाएगा। लोकसभा प्रभारी रणवीर चंदीला एवं सचिन गौड ने कहा कि हरियाणा सरकार लूट का अड्डा बनी हुई है। स्कूलों एवं अस्पतालों को लूट का खुला लाईसेंस दे रखा है। जहां एक और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार कर उनको प्राईवेट स्कूलों से आगे लाकर खड़ा कर दिया है, वहीं फरीदाबाद के स्कूलों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिलाध्यक्ष मंजु गुप्ता एवं गिर्राज शर्मा ने कहा कि आप पार्टी ने अपना प्रचार प्रसार अभियान शुरू कर दिया है और प्रदेश में सभी की सभी विधानसभा एवं लोकसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले नोटबंदी, जीएसटी और अब पैट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ दी है। जनता बेहद दुखी और भाजपा सरकार से छुटकारा चाहती है।