Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच सेंट्रल जोन संदीप व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक आरोपी को दबोच वाहन चोरी की दो वारदात सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किया गया आरोपीः-
पवन पुत्र परस राम निवासी गांव दूधोला थाना सदर पलवल जिला पलवल
आरोपी से सुलझाई गई वारदातः-
1. मुकदमा नंबर 492 दिनांक 20-5-18 धारा 379, थाना शहर बल्लबगढ।
2. मुकदमा नंबर 323 दिनांक 25-3-18 धारा 379, थाना शहर बल्लबगढ।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी से थाना सिटी बल्लभगढ़ की दो वारदात सुलझाएं गई है।
उन्होंने बताया आरोपी पवन शातिर किस्म का चोर है जो अपने नशे की पूर्ति वह अपने शौक को पूरा करने के लिए पार्क वह भीड़ भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करता था। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी के केस में पहले भी जेल जा चुका हैं। आरोपी को आज पेश अदालत कर जिला जेल नीमका भेजा जाएगां। आरोपी से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एक मोटरसाइकिल 102 सीआरपीसी में कब्जे में ली गई है।