योग हमारे जीवन के लिए आमूल्य है : वासुदेव अरोड़ा

0
997
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आजाद पार्क सैक्टर 10 एचबीसी कालोनी में पंतजलि योग सेवा समिति के द्वारा 11 से 14 जून तक योगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारँभ भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव अरोडा ने दीप प्रज्जविल कर किया। यह शिविर आरडब्ल्यूए एचबी- सैक्टर 10 कालोनी के सानिध्य में आयोजित किया गया है।फरीदाबाद 11 जुन। आजाद पार्क सैक्टर 10 एचबीसी कालोनी में पंतजलि योग सेवा समिति के द्वारा 11 से 14 जून तक योगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारँभ भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव अरोडा ने दीप प्रज्जविल कर किया। यह शिविर आरडब्ल्यूए एचबी- सैक्टर 10 कालोनी के सानिध्य में आयोजित किया गया है। इस मौके पर वासुदेव अरोडा ने कहा कि योग भगाये रोग। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए आमूल्य है। अगर हम अपनी दिनचर्या में कुछ समय अवश्य ही योगा के लिए निकाले तो हम सदैव स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने कहा कि योग करने से जहां बीमारियां दूर होती है वही हमें अपने दिनचार्या के कार्यो में भी आसानी होती है क्योकि योग करने से शरीर चुस्त दुरूस्त हो जाता है जिससे शरीर में आलसपन समाप्त हो जाता है और हमारे शरीर में एनर्जी को बढावा मिलता है इसीलिए योग को एक लक्ष्य बनाते हुए हमें रोजाना इसको करना चाहिए। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के प्रधान जगदीश वर्मा, उपप्रधान विनोद मग्गू, जी एस टी सी कनौजिया, युगल किशोर, संजय भटैजा, रमेश चौधरी, तिवारी, विनोद सहगल, रमेश मक्कड, महेन्द्र, चौ सुरेन्द्र अरोडा, योगेश सहगल, कमलेश वर्मा, नीरलम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।  श्री वासुदेव ने बताया कि इस योग शिविर में योग सिखाने के लिए सतीश वधवा एवं देवेन्द्र गुप्ता आने वाले लोगों को योगास्नन सिखायेंगे एवं यह योग शिविर प्रात 5 से 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here