Faridabad News : हरियाणा पांचाल ब्राह्मण महासभा फरीदाबाद ने आज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें देश के जाने-माने शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एम.पी.सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें खुशी, नेहा, नैंसी, चंचल, चारू, ज्योति पांचाल, कोमल पांचाल, निकिता, लीजा, मुस्कान पांचाल, काजल पांचाल, रिया, रिचा पांचाल, स्वाति पांचाल, दिव्या पांचाल, त्रिवेणी, चंचल, काजल, तानिया, आरती, गीतांजलि, कल्पना और शिवानी को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रधान सत्यदेव पांचाल, महासचिव जितेंद्र पांचाल, केसीआर सचिन पांचाल, संरक्षक पूर्व प्रधान चंद पूर्व प्रधान, रामकिशन पांचाल और पूर्व प्रधान करण सिंह पांचाल, विक्रम पांचाल, अशोक पंच पांचाल, सूरज पांचाल, विनोद पांचाल, कमल पांचाल, सुभाष पांचाल, अतरसिंह पांचाल, वास्ते पांचाल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. एम.पी.सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चाबी है जो किसी भी ताले में लगाकर के किस्मत को खोला जा सकता है, इसलिए हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर अधिकतम गौर करना चाहिए। एक बार को कम खाना कम पहनना समझ में आता है लेकिन विद्यार्थी जिस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है उसमें माता-पिता को सपोर्ट कर देनी चाहिए।
बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं और बच्चों पर ज्यादा दबाव माता-पिता और आचार्य को नहीं बनाना चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा पांचाल ब्राह्मण महासभा के प्रधान सत्यदेव पांचाल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह देकर डॉक्टर एम.पी.सिंह का सम्मानित किया।