जीवन को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन करे योग : सतबीर मान

0
1104
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाईनल रिहर्सल उपमण्डल अधिकारी (ना0) सतबीर मान की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित करके कराई गई। उन्होंने बताया कि मानव जीवन को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर आमजन को अपने लिए प्रतिदिन 20 मिनट का समय योग के लिए अवश्य निकालना चाहिए। योग करने से कई प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने तीन दिन चले इस योग प्रशिक्षण  शिविर के लिए पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य श्री जयपाल शास्त्री का आभार व्यक्त किया। पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने खेल परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व युवाओं को ज्ञान योग से लेकर अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, सूर्य नमस्कार व शान्ति योग तक सभी योग क्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस सम्बन्ध में यह संदेश भी दिया कि करो योग-रहो निरोग। इस अवसर पर नगराधीश श्रीमती बलीना, एस.एच.ओ. राजदीप मोर, जिला खेल अधिकारी श्रीमती मैरी, आयुष विभाग के अधिकारी आई.ज.े चैधरी व डा. मोहित वासुदेव, हुडा विभाग से करण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशी, पतंजलि योगपीठ से योगाचार्य अंकुर सिंह, रामचरण, राजकुमार गुप्ता योग शिक्षिका कुमारी चंदा आर्य के अलावा कई अन्य अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here