Faridabad News : सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च फरीदाबाद के अध्यक्ष धर्मवीर गुप्ता एवं सचिव दीपक गुप्ता के निरंतर प्रोत्साहन और समर्थन के सहयोग से कालेज में सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च, फरीदाबाद डॉ. सीएम मडिय़ा प्रिंसिपल एवं डॉ. विशाल जुनेजा सीईओ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा दिवस का आयोजन टेंडर हार्ट स्कूल, सैक्टर 78ए ग्रेटर फरीदाबाद में किया गया जिसमें बच्चों के लिए एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम आयोजित किया।
इस शिविर में संकाय के सदस्यों डॉ. रुची नागपाल, डॉ. साक्षी, स्नातकोत्तर डॉ. शिल्पा, डॉ. सोनम, डॉ. जिक्शा और डॉ. स्वाती ने 10 इंटर्नों की टीम के साथ (द बेस्ट स्माइल पेंटिंग), बच्चों के लिए कविता, सोलो ग्रुप डांस आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओ में कुल 53 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन लगभग तीन घंटे तक चला।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को मौखिक स्वच्छता, सामान्य व्यक्तिगत स्वच्छता रखरखाव के साथ-साथ टूथ ब्रशिंग, हाथ धोने व प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और शौचालय स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।