फरीदाबाद में ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल का किया गया भव्य स्वागत

0
1314
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज मैं ओडिशा का राज्यपाल बन पाया हूं और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही मेरा संकल्प है। ये विचार ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने एनआईटी फरीदाबाद के नगर निगम सभागार में व्यक्त किए जहां उनके स्वागत में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, मेयर सुमन बाला सहित हजारों की संख्य़ा में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रोफेसर गणेशी लाल का बीजेपी जिला कार्यकारिणी के साथ विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भी सम्मान किया। इस मौके पर प्रोफेसर गणेशीलाल ने कहा कि ओडिशा का राज्यपाल बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा के माध्यम से आदिवासी और गरीब तबके को ऊपर उठाने की रहेगी। उन्होने कहा कि हरियाणा वासियों से मिले प्यार से वो ओडिशा के राज्यपाल बन पाए हैं। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल जैसी हस्तियों ने ही हरियाणा में बीजेपी का संगठन खड़ा किया और उन्ही के प्रयासों से आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। उन्होने कहा कि ये पहली बार है कि एक साथ हरियाणा के दो राज्यपाल हैं । उन्होने कहा कि आचार्य देवव्रत को हिमाचल का राज्यपाल बनाने के बाद प्रोफेसर गणेशीलाल को ओडिशा का राज्यपाल बनाकर बीजेपी सरकार ने हरियाणा का मान बढ़ाया है। उन्होने कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल का व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल से उन्होने राजनीति के बहुत से गुर सीखें हैं। उन्होने कहा कि विधानसभा में बोलने के लिए वो अक्सर प्रोफेसर गणेशीलाल से सलाह लिया करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here