एस्कार्टस कर्मचारियों ने निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाई

0
1137
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर एस्कार्टस लिमिटेड प्लांट न. एक के गेट पर एस्कार्टस प्लांट न.1 धार्मिक कमेटी के सदस्यों सरदार गुरमीत सिंह, जयवशं कुमार, दुष्यंत मंगला, रवि शर्मा, राम कुमार, विवेक, रणजीत, देवेन्द्र सैनी व वन बिहारी ने मीठे पानी की छबील लगाई। इस अवसर पर धार्मिक कमेटी के सदस्योंं ने राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को मीठा पानी वितरित कर सभी को निर्जला एकादशी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गुरमीत सिंह ने कहा कि एकादशी भगवान विष्णु का सर्वक्षेष्ठ व्रत है। उन्होनें कहा कि ज्येष्ठ के महीने में सबसे ज्यादा गर्मी होती है और इस गर्मी में जल पिलाने से भगवान और पितृ दोनों ही प्रसन्न होते है और जनता भी दुआएं देती है। उन्होनें कहा कि हिन्दु धर्म में भूखे को भोजन खिलाना व प्यासे को पानी पिलाना श्रेष्ठ पुण्य माना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here