बूचड़खाना रुकवाने को लेकर बिल्डिंग तोड़ने की कारवाई वह मात्र दिखावा व नाटक है : जगजीत कौर पन्नू

0
1864
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : इनैलो महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू व जिला प्रचार सचिव प्रेम सिंह धनखड़ ने कहा कि विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने बूचड़खाना रुकवाने को लेकर बिल्डिंग तोड़ने के लिए जो कारवाई की है वह मात्र दिखावा व नाटक है। कुमारी जगजीत कौर पन्नू ने विधायक का पर्दाफाश करते हुए कहा कि जब उपरोक्त जमीन का अधिग्रहण किया गया था तब भी यही विधायक सरकार का हिस्सा थे, जब नक्शा पास हुआ तब भी यही विधायक सरकार का हिस्सा थे, जब बिल्डिंग बननी शुरू हुई तब भी यही विधायक सरकार का हिस्सा थे, जब गांवों वालों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात की तब भी यही विधायक सरकार का हिस्सा थे, लेकिन तब कभी भी विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने गांवों वालों का साथ नही दिया बल्कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए भी गांवों वालों को रोका था।

उन्होंने गांवों वालों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आपकी एकता के आगे सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ रहा है और विधायक झूठी वाहवाही लेने के लिए बिल्डिंग तोड़ने का नाटक कर रहा है। कुमारी जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि विधायक पर आरोप लगाया कि विधायक ने सबसे पहले इनैलो पार्टी को धोखा दिया और सरकार के गुणगान करने लगा अब जब विधायक को लगा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है तो सरकार के खिलाफ भी बोलने लगा है। उन्होंने विधायक को चुनोती देते हुए कहा कि अगर आपको अपने किए हुए काम पर औऱ अपने जनाधार पर इतना ही घमंड है तो विधायक पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़कर दिखाएं। एन आई टी विधानसभा क्षेत्र की जनता अबकी बार आपकी जमानत जब्त करवा देगी और आपकी जमानत भी बच गई तो मैं राजनीति से सन्यास ले लुंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here