तिगांव गांव सदपुरा में लोगों की सुनी समस्याएं एवं आश्वासन दिया : राजेश नागर

0
1237
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : चलो गांव की ओर’ के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा स्थित गांव सदपुरा में लोगों की समस्याएं सुनी एवं उन्हें जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के ग्रामीणों ने श्री राजेश नागर का पगडी एवं फूलो की माला से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, विधायक प. मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा, किशन ठाकुर, राजेश तंवर पूर्व पार्षद, नरेश नम्बरदार पार्षद भी उपस्थित थे।

इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि भाजपा पहली ऐसी सरकार है जिसके शासनकाल में 24 घण्टे बिजली आ रही है। उन्होंने कहा कि आज गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेड़ी पुल से लेकर सदपुरा तिगांव तक फोरलैन का रोड़ मंजूर हो चुका है और इसका जल्द ही काम शुरू हो जायेगा जिससे गांव वासियो को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकार ने लगभग चार करोड गैस चूल्हा व सिलेण्डर उज्जवला योजना के तहत वितरित कर दिये गये है जिससे ग्रामीणों को अधिक लाभ मिला है। उन्होंने कहा क भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर चल रही है और सदैव चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भेदभाव नाम की कोई चीज नहीं है और सभी को एक समान रूप से देखा जाता है व सम्मान दिया जाता है।

इस मौके पर ग्रामीणों ने राजेश नागर के समक्ष स्कूल को अपग्रेड करवाने, स्कूल की बाउड्रीवाल करवाने सहित गांव की गलियों को पक्का करवाने की मांग रखी जिसे राजेश नागर ने जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह उनसे कभी भी मिल सकते है उनके घर के दरवाजे 24 घण्टे क्षेत्र की जनता के लिए खुले है क्योकि यह जनता मेरा परिवार है।

इस मौके पर सरपंच फत्तुपुरा मनोज शर्मा, सदरपुरा सरपंच शिव कुमार, भुआपुर सरपंच उमेद, फरीदपुर सरपंच दयाराम, सरपंच सतपाल, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य रमेश नागर, एम एल शर्मा सदपुरा, डा आर एस नागर, ब्रजभूषण शर्मा, पण्डित सुभाष, ब्रहमचंद पटवारी, रघुवर शर्मा, बाबू बौहरा, बाबू समरवीर, पण्डित तुलाराम, पण्डित तुलसीराम, जीत सिंह एडवोकेट, जगपाल सिंह भाटी कौराली, महावीर थानेदार, सुभाष आधाना, जतन सिंह अधाना, विजय नागर पार्षद, हरीराम नम्बरदार, जस्सी चंदीला, हरवीर सरपंच फरीदपुर, राजकुमार शर्मा युवा अध्यक्ष, रणवीर सिंह खेडी, बिजेन्द्र सिंह नर्वत, धर्मवीर सरपंच अमीपुर, कृष्ण शर्मा तिलपत युवा मोर्चा टीम, गोपाल चंदीला, चतर सिंह चंदीला, प्रेम ङ्क्षसह नम्बरदार महमूदपुर, देविन्द्र अधाना फत्तुपुर, राजेन्द्र नरवत, रोहताश पण्डित, जतन नम्बरदार, अश्वनी शर्मा, सतवीर लेहडौला, मलखान चपराना सहित अन्य सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here