देवेन्द्र चौधरी के किया अमित भाटी के नए जिम का उदघाटन

0
1372
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : लोगों में जैसे जैस स्वास्थय को लेकर जागरूकता बढ़ रही है,जिम के प्रति उनका रूझान भी उतनी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए युवाओं को चाहिए कि वो खान पान के साथ साथ कसरत पर भी विशेष ध्यान दें। यह बात वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली अमित भाटी द्वारा भोपानी मोड़, जसाना रोड़ पर बनाए गए टीम-एच फिटनैस जिम के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोगों से कहे। इस मौके पर पंचायत समिति के चेयरमेन भारत भड़ाना, जिला परिषद के चेयररमेन विनोद चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल भाटी, अनिल नागर, रवि भड़ाना, सुधीर नागर, अमित भाटी, बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, वार्ड-25 के समाजसेवी रवि भड़ाना मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली अमित भाटी व अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्प गुच्छा भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत वरिष्ठ उपमहापौर ने जिम का अवलोकन किया और वहां रखी एक एक आधुनिक मशीन के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होनें वहां रखी साईकिल भी कुछ देर चलाई और चलाने के बाद अमित भाटी को शुभकामनाएं दी ऐसा बेहतरीन आधुनिक जिम खोलने के लिए। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह जिम जल्दी ही बहुत ज्यादा ख्याति प्राप्त करेगा और युवाओं में इसकी सदस्यता लेने के लिए होड़ मचेगी।

उन्होनें कहा कि कसरत करके हम अपने शरीर को ताकतवर तो बनाते ही है साथ ही साथ हमारा मस्तिष्क भी तरोताजा होता है। उन्होनें कहा कि आज जिम की जरूरत इसलिए भी बढ़ गई है क्योकि रोजमर्रा की जिन्दगी में शरीरिक क्रिया-कलाप बेहद कम हो गए है। इस मौके पर सतपाल भाटी ने कहा कि आज के दौर में अधिकतर युवा नशे की दलदल में फंसते जा रहे है। ना उन्हें समाज की चिन्ता है ना देश की लेकिन अमित भाटी ने आधुनिक उपकरणों से सुसजिज्त जिम खोलकर युवाओं को नई राह दिखाई है। युवा अपने कीमती समय को बर्बाद करने की बजाय यहां आकर दिल लगाकर मेहनत करें फिर देखें की समाज के साथ साथ वह देश के लिए वे कितने कारगर साबित होते है। इस मौके पर अमित भाटी ने कहा कि शरीर के लिए यदि तुम कुछ अच्छाा करोगें तो यह शरीर भी तुम्हे ऐसी ख्याति दिलाएगा जो कोई और व्यवसाय नहीं दिला सकता। उन्होनें कहा कि आज उनके शरीर की बदौलत ही उनकी पहचान है इसलिए बॉडी बिल्डिंग उनका शौक नहीं ब्लकि जूनून है। इस अवसर पर शेर सिंह सरपंच,धीर सिंह भाटी, हरपाल भाटी, मुकेश तोमर, अनिल नागर, रवि भड़ाना, बिजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, मेहरचन्द पूर्व सरपंच, सतपाल भाटी, मनोज भाटी व दिलीप भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here