Faridabad News : एक शाम बच्चों के नाम, मदद भावना से प्रेरित मुहिम के 37वें सत्र का आयोजन सफलतापूर्वक गुरूग्राम के सिकंदरपुर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्यसंयोजक अर्जुन यादव की अगुवाई में बच्चों ने कई खेल खेले व उम्दा प्रदर्शन भी किया। इस खेल का उद्देश्य बच्चों मे प्रेम भावना व एक अच्छे व्यक्तित्व के ग़ुणो का विकास करना था।
बालिकाओं ने अपने पसंदीदा खेल खों-खों को खेला व बालकों ने दौड़ में अपनी रूचि दिखाई। अर्जुन यादव ने खेल के बीच बीच में बच्चों को टीम भावना को विकसित करने के गुर भी सिखायें। कार्यक्रम में उपस्थित मुहिम के संस्थापक सौरभ कुमार में बच्चों को एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया, विभिन्न उदाहरणों के मध्यम से शिक्षा के महत्व को बताते हुए कुमार ने कहा वर्तमान समय में जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र है इस अस्त्र के बिना सब कुछ असम्भव है।
अगर समाज को सक्रिय विचार धारा में लाना है तो शिक्षा की गुणवत्ता में अधिक सुधार की आवश्यकता होंगी। बच्चों ने इस अवसर का आनंद उठाया व सीखने की कोशिश की।