एशियन अस्पताल ने किया न्यूरो आई सी यू का उद्घाटन

0
2635
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एशियन अस्पताल ने आज आधुनिक तकनीकों से लेस एक न्यूरो आई सी यु का उद्घाटन किया, इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एन के पांडेय, चेयरमैन, इंटरनल मेडिसिन डॉ देव केसर, मेडिकल सर्विसेज डायरेक्टर डॉ प्रशांत पांडेय, न्यूरोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ कमल वर्मा, न्यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ कुणाल बेहरानी, आई सी यू विभाग के डायरेक्टर डॉ संदीप भट्टाचार्य व् अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ हिलाल अहमद ने रिबन काटकर न्यूरो आई सी यू का उद्घाटन कियाI

एशियन अस्पताल के न्यूरो विभाग के डायरेक्टर डॉ कमल वर्मा एवं न्यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ कुणाल बेहरानी ने बताया की इस आई सी यू मैं हम गंम्भीर बीमारी के मरीज जैसे ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हैमरेज व् एक्सीडेंट के दौरान होने वाली गंम्भीर चोट के मरीजों का इलाज करेंगेI

आई सी यू विभाग के डायरेक्टर डॉ संदीप भट्टाचार्य ने बताया की दिमागी मरीजों को सक्षम ईलाज की जरुरत होती है जो हम इस आई सी यू मैं दे सकेंगेI
एशियन अस्पताल के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एन के पांडेय ने कहा कि सीरियस दिमागी बिमारियों के मरीजों को अलग अलग ईलाज कि जरूरत पड़ती है इसलिए हमने इस न्यूरो आई सी यू की शुरुआत की है I फरीदाबाद मैं इस तरह का यह पहला आई सी यू हैI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here