यादव कल्याण समीति के सर्वसम्मति से प्रधान बने हुक्मचंद लांबा

0
1107
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सैक्टर 16 में यादव कल्याण समीति में वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से यादव समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर वर्तमान प्रधान हुक्मचंद लांबा को ही दोबारा निर्विरोध अपने समाज का प्रधान नियुक्त कर दिया, इस मीटिंग में यादव समाज के लगभग 200 मौजिज लोगों ने एक साथ हाथ खड़े करके पुराने प्रधान को दोबारा चुनने के लिए अपनी सहमति दी, मीटिंग में आए सभी गणमान्य लोगों ने प्रधान हुक्मचंद के पिछले 3 साल के कार्यकाल के कामों का ब्यौरा देखा और उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। उनके कार्य को देखते हुए दोबारा सभी में सहमति बनी कि आगामी 3 साल के लिए भी इन्हीं को समाज का दोबारा प्रधान नियुक्त कर दिया जाए। कल्याण समीति का लेखाजोखा वर्तमान प्रधान द्वारा ही सभा में प्रस्तुत किया गया। जिसको सभा में आए सभी लोगों ने अपनी मंजूरी प्रदान की। आज यादव समाज की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर प्रधान द्वारा पिछले कार्यकाल के दौरान किए गए सामाजिक कामों के बारे में मौजूदा लोगों को बताया गया। इस वार्षिक बैठक का आयोजन वैसे तो हर साल किया जाता है लेकिन आज सबसे विशेष बात ये रही कि इस बैठक के आयोजन में यादव समाज के लोगों ने अपने नए प्रधान को आगामी तीन साल के लिए भी चुन लिया, हुक्मचंद लांबा को बैठक में आए लोगों ने हाथ उठाकर निर्विरोध अपना प्रधान चुन लिया ये वहीं हुक्मचंद लांबा हैं जो कि पिछले 3 साल से प्रधान पद संभाल रहे थे, और अपने किए गए सामाजिक कामों के बलबूते पर दोबारा प्रधान चुने गए हैं। हालांकि हुक्मचंद लांबा का पहला कार्यकाल वोटिंग के आधार पर किया गया था लेकिन अबकि बार समाज के गणमान्य लोगों ने एकता का परिचय देते हुए इकट्ठा होकर निर्वरोध ही हुक्मचंद लांबा को दोबारा अपने समाज का प्रधान चुन लिया है। लोगों द्वारा निर्विरोध चुने जाने पर हुक्मचंद लांबा ने अपने समाज के सभी लोगों का धन्यवाद किया और साथ ही अगले कार्यकाल में और भी ज्यादा बेहतर कामों को करने का भरोसा भी दिलाया। वहीं इस मौके पर आए जिले भर के यादव समाज के सभी गणमान्य लोगों ने हुक्मचंद को दोबारा प्रधान चुने जाने पर खुशी जाहिर कि है, सभा में समाज के सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व पार्षद रहे राव रामकुमार व पूर्व पार्षद दयाचंद यादव ने संयुक्त रूप ये कहा कि प्रधान हुक्मचंद लांबा ने पुराने कार्यकाल के दौरान बेहतरीन काम किए जिनको देखते हुए समाज के सभी लोगों ने एकजुट होकर दोबारा आगामी 3 साल के लिए इन्हें प्रधान नियुक्त किया है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह, राव महिपाल आर्य सरपंच, राव नरायण सिंह, धर्मवीर यादव, राव वीर सिंह, राव सुरेंद्र, राव ब्रम्हप्रकाश, राव रघुवीर सिंह, राव उपेंद्र, राव धर्मपाल, राव महाराम, राव अर्जुन सिंह, राव जगवीर ङ्क्षसह, डीपी यादव, पार्षद दीपक यादव, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह यादव, राम नंद लाल, राव उम्मेद, राव करण, पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह, राव खजान सिंह, होशियर सिंह, रामानंद यादव, राव सतीश, राव लाल ङ्क्षसह, राव मुकेश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here