गीता और बबीता का परिवार दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की पत्नी किम जोंग सुक से मिला

0
1836
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता और बबीता का परिवार मंगलवार को नई दिल्ली के होटल ओबराय में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की पत्नी किम जोंग सुक से मिला। ‘दंगल’ फिल्म से प्रभावित किम जोंग ने फौगाट परिवार से मिलने की इच्छा जताई थी। मुलाकात के दौरान फौगाट परिवार ने दक्षिण कोरिया की फस्र्ट लेडी किम जोंग सुक को गदा भेंट की। साथ में सभी ने फि़ल्म दंगल के कुछ सीन भी देखे। बता दें, राष्ट्रपति व उनकी पत्नी ने दंगल फिल्म से प्रभावित होकर फौगाट परिवार से भारतीय परिधान में मिलने के लिए ई-मेल भेजकर न्योता दिया था। लगभग एक घंटे की मुलाकात में फौगाट फेमिली व किम जोंग के बीच उनके जीवन संघर्ष को लेकर बातें हुईं। इससे पूर्व, महावीर फौगाट ने खुशी जताते हुए कहा था कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि दक्षिण कोरिया की फस्र्ट लेडी ने उनसे मुलाकात की इच्छा जताई। दंगल फिल्म फौगाट फेमिली के जीवन संघर्ष पर आधारित है। दिसंबर 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में गीता का किरदार फ़ातिमा सना शेख ने, जबकि प्रशिक्षक का किरदार पिता महावीर से फौगाट ने निभाया है। फिल्म का निर्देशन आमिर ख़ान ने किया है। गीता भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। गीता ने पहली बार भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। गीता ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वहीं,गीता की बहन बबीता फोगाट भी भारतीय महिला पहलवान हैं। स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स 2014 में बबीता ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की महिला पहलवान ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here