ए.टी.एम से फ्राड करने वाले आरोपी को संजय कॉलोनी चोकी ने दबौचा

0
1300
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुये संजय कॉलोनी चोकी इन्चार्ज एस.आई सत्यदेव व उनकी टीम ने ए.टी.एम बूथ पर मदद के बहाने लोगो के साथ फ्राड करने वाले एक आरोपी को गिरफतार करने में कायमाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-
1. इरशाद पुत्र कल्लू खांन निवासी गांव घाघोट थाना चांदहट जिला पलवल।

प्रभारी संजय कालोनी चोकी एस.आई सत्यदेव ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है आरोपी से ए.टी.एम के द्वारा फ्राड करने से संबंधित 5 वारदात सुलझाई गई है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वो ए.टी.एम मशीन पर खडा रहता था और जब भी कोई भौला-भाला व्यक्ति मशीन से पैसा निकालने के लिए आता तो उसको मदद के लिए कहता था और मदद के बहाने ए.टी.एम मशीन के कई बटन एक साथ दबाकर मशीन को हंग कर कह देता था कि यह खराब है। और बाद में पैसे निकाल लेता था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी इस तरह की 5 वारदात कबूल की है। आरोपी से कई अलग-अलग बैंको के ए.टी.एम कार्ड, और कैश 80,000/-रू बरामद किए गए है। आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here