मीडिया से अपील है कि गुमशुदा महिला की तलाश में सहयोग करें

0
1776
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि एक महिला जिसका नाम तारा बती पत्नी वलबीर निवासी म.न. 307, गली न. 4, सूर्या विहार पार्ट-।। सेहतपुर, फरीदाबाद की रहने वाली है। जिसकी उम्र 30 साल है। जो दिनांक 08.03.18 को घर से बिना कुछ बातये अपनी मर्जी से कही चली गयी है। जो अब तक घर वापिस नहीं आई है। इस सम्बन्ध में मुकदमा न.- 225 दिनांक 12.03.18 धारा 346 आई.पी.सी के तहत थाना सराय ख्वाजा जिला फरीदाबाद में दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा इस गुमशुदा लड़की की तलाश जारी है। जिसका रंग- सावंला, गोल चेहरा, पतला हस्ट-पुश्ट, कद करीब 4 फुट 6 इंच है। जिसने गुलाबी रंग के सुट सलवार व पैरों में चप्पल पहन रखी हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को इस महिला के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया निम्न पते और टेलीफोन नंबरों पर सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here