पत्रकार एकता मंच ने किया पौधारोपण

0
1263
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : पत्रकार एकता मंच ने सैक्टर-7 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में पौधारोपण किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल शशि शर्मा, नरेन्द्र पाल, ज्योति, पत्रकार कमलेश शास्त्री, विजय राठी, हरेन्द्र स्वामी, गोपाल अरोड़ा, मुकेश कुमार, दिनेश भारद्वाज, जितेन्द्र, हरजिन्दर शर्मा, पुष्पेन्द्र ओझा एवं बी डी कौशिक मौजूद थे। एकता मंच के प्रधान विकास भारत ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए, ताकि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने स्कूल की प्रिंसीपल शशि शर्मा के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस नेक कार्य में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हमें विश्वास है कि वो स्कूल को इसी तरह हरा-भरा बनाए रखेंगी। उन्होंने कहा कि केवल स्कूल ही नहीं पूरे शहर में हमें पौधारोपण करना चाहिए, तभी जाकर हमारा शहर ग्रीन फरीदाबाद एवं क्लीन फरीदाबाद होगा। इस अवसर पर आए सभी पत्रकार साथियों का उन्होंने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और इस प्रकार के नेक कार्य करके हमें समाज को एक दिशा देनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल शशि शर्मा ने पौधारोपण के लिए पत्रकार एकता मंच का धन्यवाद जताया और कहा कि यह मौसम पौधारोपण के लिए सबसे उत्तम है और न केवल हमें पौधे लगाकर अपने कार्यों की इतिश्री करनी चाहिए, बल्कि उनकी पूरी केयर भी करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here