Faridabad News : विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है जब से देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं। यह विचार गत साय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शिव दुर्गा बिहार में लगभग पौने दो करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करने उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।
इस अवसर पर उनके बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा मुख्य रूप से उपस्थित थी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में व प्रदेश में ईमानदार सरकार है जिन पर आज तक किसी भी मंत्री या विधायक पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करा रहे है। उन्होने रेलवे क्रासिंग से दयालबाग पुलिस चौकी तथा समशान घाट से मैन रोड रिलायंस फ्रेश तक पोने दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़को का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि यह सड़कें अगले डेढ़ महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इन सड़को के बन जाने से यहां की जनता का बहुत फायदा होगा क्योंकि उन्हें अब तक यह काफी गड्ढे व जाम से होकर निकलना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि की प्रधानमंत्री मोदी व मनोहर लाल की जोड़ी ने चारों तरफ इतने विकास कार्य कराए हैं कि विपक्षियों के पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है ।उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। अपने जानने वालों को नौकरियां दी जाती थी लेकिन देश व प्रदेश में अब नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि एक नया भारत व समृद्ध भारत बनाया जाए, इस अवसर पर भाजपा नेता गजेंद्र लाला, हरेंद्र के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।