स्वच्छता में ही होता है भगवान का वास : राजेश नागर

0
1576
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान वास करते है इसलिए हम सबको अपने घर-आंगन के साथ-साथ आसपास के इलाके को स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में जहां एक सुंदर माहौल पैदा होता है वहीं मनुष्य निरोगी रहता है। श्री नागर आज पशुपालन विभाग द्वारा चलाए गए ग्राम स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गांव भुआपुर में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग की खेड़ी मंडल की डा. सरिता मान ने मुख्यातिथि श्री नागर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश नागर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण से बचाव का एक ही हल है स्वच्छता, अगर आप स्वच्छता रखोगो तो अपने जीवन को लम्बा बना सकते हो वहीं अपने बच्चों को भी स्वच्छ जिंदगी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को पूरी तरह से अमल करते हुए प्रदेश को स्वच्छता की ओर ले जा रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि पूरे प्रदेश को खुले में शौच करने से मुक्त किया जाए, यही कारण है कि आज प्रदेश की सरकार द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए गांव-गांव में शौचालय बनाए जा रहे है। इस मौके पर उम्मेद सिंह सरपंच भुआपुर, भूदेव सरपंच भैंसरावली, रोहताश सिंह सरपंच ढहकौला, शिवकुमार सरपंच सदपुरा, रिछपाल नागर सरपंच, रुबिन्द्र नंबरदार, जगबीर अधाना, बाबू समरवीर नागर, बेगराज नागर, बलजीत सिंह, करतार सिंह, सत्तन नागर, भगवान सिंह, जसवंत सिंह, सतबीर नागर, नरेश, हरमेंद्र मेम्बर, सुरेंद्र नागर, राजेंद्र, कृष्ण नागर, जोगेन्द्र, भीम नागर, ज्ञानपाल, रमेश, विक्रम, राम सिंह, राजू नागर, भारत नागर, धर्मदेव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here