उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया कांवरिया शिविरों का दौरा

0
1594
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के बाईपास रोड और खेड़ी पुल पर  कई कावड़िया शिविरों का दौरा किया। विपुल गोयल ने कावड़िया शिविरों में  सुविधाओं के बारे में कावड़ियों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने  कांवरियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत भी किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपुल गोयल ने कहा  कि फरीदाबाद में कांवरियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कावरियों  की सेवा के लिए सुविधाओं में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पत्रकारों ने जब उद्योग मंत्री विपुल गोयल से आम आदमी पार्टी की भाईचारा कावड़ यात्रा पर सवाल पूछा  तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वालों को बीजेपी के मंत्रियों और मुख्यमंत्री को गंगाजल देने की बजाय अरविंद केजरीवाल को सबसे पहले गंगाजल देना चाहिए क्योंकि झूठ की राजनीति करने वालों को गंगाजल की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए कावड़ यात्रा राजनीति का मुद्दा नहीं है क्योंकि गाय, गीता, गंगा और हिंदुत्व बीजेपी के लिए आस्था का विषय है। विपुल गोयल ने सभी कांवड़ियों को सफल यात्रा के साथ उनकी मनोकामना पूरी होने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए फरीदाबाद और हरियाणा में अमन-चैन और तरक्की बनाए रखने की प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here