Faridabad News : साहिल पिलवान ने डीएवी कालेज से एनसयूआई के प्रेजिडेंट पद से इस्तीफा देकर एबीवीपी से डीएवी कालेज के अध्यक्ष का पद संभाल लिया। यह जानकारी एबीवीपी के जिला संयोजक माधव रावत ने दी। साहिल ने कहा कि उन्होंने एनएसयूआई की पारिवारिक राजनीति तथा फिरोज खान प्रकरण के बाद एनएसयूआई छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रहितों तथा राष्ट्रहित में कार्य करना चाहते हैं। इस मौके पर जिला संयोजक माधव रावत ने कहा कि आज सभी युवा दलगत राजनीति से उपर उठकर देशहित में कार्य करना चाहते हैं, इसलिए वो अधिक संख्या में अभाविप से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले महीने कॉलेज की इकाई की घोषणा कर दी जाएगी। इस अवसर पर छात्र नेता राहुल राणा, अर्जुन, कुन्दन, तीफाक तंवर, कृष्ण, दीपक सहित एबीवीपी के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।